एक पासवर्ड सिर्फ एक बार ही इस्तेमाल करें।
पासवर्ड का आपसे कोई भी संबंध नहीं होना चाहिए।
पासवर्ड १५ कैरिक्टर से बड़ा होना चाहिए।
पासवर्ड याद नहीं रख सकते तो पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल जरूर करें।
पासवर्ड में आपका नाम, गाव, फल, फूल, वस्तु, माँ, बाप। भाई, बहन और प्यार ना ही हो तो अच्छा होता है।
डिक्शनरी के शब्दों इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें वो काफी जल्दी हैक हो सकते है।
qwerty, asdfgh, zxcvbnm, १२३४५६ इस तरह के पासवर्ड बिल्कुल भी इस्तेमाल ना करें।
आपका नाम, जन्म तारीख इनका भी इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें।
पासवर्ड हर महीने या फिर ज्यादा से ज्यादा हर ३ महीने में बदलते रहे।