Edge Browser Security Settings Hindi

फॉलो और जॉइन करें

Privacy, Search and Services

ट्रॅकिंग prevention चालू करके उसमें स्ट्रिक्ट पर्याय को चुने

Edge Browser Security Settings Hindi

क्लियर browsing data ऑन close

Edge Browser Security Settings Hindi

इसमें आप अपनी मर्जी से कोई भी पर्याय चुन सकते है। अगर कुछ पता नहीं है तो ऐसे ही छोड़ दें।

प्रायवसी

Edge Browser Security Settings Hindi

इसमें से send do not track ये पर्याय को चालू करें।

Search and service/personalization and advertising

ये दोनों पर्याय बंद कर दे, इसकी मदद से वो आपको ट्रैक करते है और विज्ञापन दिखाते है।

Edge Browser Security Settings Hindi

Security 

microsoft defender स्मार्ट स्क्रीन चालू करे। इसकी मदद से defender आपको खतरनाक वेबसाईट से और फिशिंग वेबसाईट से बचाता है।

Edge Browser Security Settings Hindi

block potentially unwanted apps को चालू कर दें ये काफी महत्वपूर्ण पर्याय है।

Edge Browser Security Settings Hindi

website typo protection अगर आपकी स्पेलिंग गलत हो जाती है तो किसी दूसरी वेबसाईट पर जाने से रोकेगा।

Edge Browser Security Settings Hindi

use secure dns

Edge Browser Security Settings Hindi

अगर आप कोई भी dns सर्वर का इस्तेमाल नहीं करते है तो choose सर्विस provider में से cloudflare को चुन सकते है। और अगर इस्तेमाल करते है तो उसे ऐसे ही रहने दें।

Enhance Security को स्ट्रिक्ट पर ही रहने दें।

Edge Browser Security Settings Hindi

सर्विसेस में जो भी पर्याय है उनको आप अपनी इच्छा के अनुसार चालू या बंद कर सकते है।

कूकीस और साइट पर्मिशन 

इसमें लोकेशन को ask first या ब्लॉक पर रहने दें।

Edge Browser Security Settings Hindi

motion sensors, pop ups अँड redirects, intrusive ads इन को ब्लॉक पर सेट करें।

Downloads

Edge Browser Security Settings Hindi

show downloads menu when a download starts इस पर्याय को बिल्कुल भी बंद ना करें क्योंकि अगर आप किसी फिशिंग या मलिशस वेबसाईट पर जाते है तो आपको बिना पता लगे मालवेअर डाउनलोड कर सकते है। और अगर ये पर्याय चालू है तो ब्राउजर आपको पहले पुछेगा की फाइल कहा डाउनलोड करनी है।

System and Performance

Edge Browser Security Settings Hindi

अगर आप इस ब्राउजर को इस्तेमाल नहीं करते है तो पहले दो पर्याय बंद ही रखे। या फिर आपको अपने लैपटॉप की बैटरी बचानी है तो भी इन्हें बंद कर सकते है।

Comments

Leave a Reply