PAN AADHAR BREACH CHECKER

फॉलो और जॉइन करें

PAN-AADHAR BREACH CHECKER

डार्क वेब पर काफी सारी जानकारी मुफ़्त में उपलब्ध होती है। मेरे पास जो डेटाबेस है उसमें आप अपना पॅन कार्ड या आधार कार्ड क्रमांक है या नहीं इस टूल की मदद से देख सकते है। इससे आपको पता लग जाएगा की आपके डॉक्यूमेंट डार्क वेब पर है या नहीं।

गलत इस्तेमाल

अगर आपको ऐसा लगता है की आपके पॅन कार्ड का गलत इस्तेमाल हो रहा है तो आप अपना क्रेडिट स्कोर या सिबील स्कोर चेक कर सकते है। अगर आप पर कोई कर्ज है और आप उसके हफ्ते समय पर भरते है तो आपका सिबील स्कोर अच्छा रहेगा। और अगर किसी और ने आपके पॅन कार्ड पर लोन लिया होगा तो हफ्ते भरेगा नहीं इसकी वजह से आपका सिबील स्कोर खराब होता है। इससे आप ये निश्चित कर सकते है की आपके पॅन कार्ड का गलत इस्तेमाल होता है या नहीं।

गहने खरीदना

भारत आप कुछ पैसों के ही गहने खरीद सकते है उससे ज्यादा पैसों के गहने खरीदने के लिए आपको पॅन कार्ड दिखाना पड़ेगा। इसलिए स्कैमर खुद के पॅन कार्ड के जगह आपका पॅन कार्ड भी दिखा सकता है।

हॉटेल रूम और गाड़ी

जब कभी किसी होटल में रूम बुक करते है तब आपको एक सबूत देना पड़ता है ऐसे जगह स्कैमर आपके डॉक्यूमेंट भी दे सकता है। और ऐसे होटल के उस कमरे मे कोई गुनाह होता है तो पुलिस आपसे पूछताछ भी कर सकती है।

ऐसा ही कुछ गाड़ी किराये पर लेने पे भी होता सकता है।

शिकायत

केंद्र सरकार ने “आयकर संपर्क केंद्र” नाम से एक वेबसाईट चालू की है इस पर आप आपनी शिकायत दर्ज कर सकते है।

  • अगर आपका ईमेल ब्रीच हुआ है तो फिर जल्द ही उसका पासवर्ड बदल दीजिए। जिस भी जगह आपने इस ईमेल का इस्तेमाल कर के अकाउंट बनाया है उसका भी पासवर्ड बदल दीजिए।
  • कम से कम हर महीने में एक बार या तीन महीने में एक बार अपने सारे अकाउंट के पासवर्ड बदलते रहिए।
  • अगर आपको पासवर्ड याद नहीं रहते है तो आप पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल कर सकते है।
  • टू स्टेप वेरीफिकेशन का भी इस्तेमाल जरूर करें।
  • फिलहाल कुछ वेबसाईट पासकीज का इस्तेमाल कर रही है आप भी उनका इस्तेमाल जरूर करें।