इस टूल की मदद से आप अपने पासवर्ड की अग्निपरीक्षा कर सकते है।
Password Entropy काम कैसे करता है?
इसमे आपके पासवर्ड की entropy चेक करी जाती है। E = log2 (R^L) ये इसका सूत्र है।
इसमें E मतलब एन्ट्रॉपी है जिसे bits में गिना जाता है।
Log२ ये एक गणितीय सूत्र है जो हमें पासवर्ड की एन्ट्रॉपी बताता है।
इसमें R की कीमत आपके पासवर्ड के अनुसार तय होती है। अगर आपके पासवर्ड में सिर्फ अंग्रेजी अक्षरों का ही इस्तेमाल होता है तो फिर इसकी कीमत २६ होगी और अगर इसमें आंकड़ों का भी इस्तेमाल होता है तो फिर इसकी कीमत २६+१०=३६ इतनी होगी। और अगर आप इसमें कैपिटल और स्मॉल लेटर का इस्तेमाल करते है तो फिर इसकी कीमत २६+२६+१०=४६ इतनी हो जाएगी।
L की कीमत आपके पासवर्ड के लंबाई के अनुसार निश्चित होती है। अगर आपका पासवर्ड १० कैरिक्टर का है तो फिर इसकी कीमत १० होगी।
इसी सूत्र के अनुसार जो भी उत्तर मिलेगा उससे पता चलेगा की पासवर्ड कितना सुरक्षित है।
०-३५ | शरम आणि चाहिए, और ये पासवर्ड बिल्कुल इस्तेमाल नहीं करना |
३५-५९ | बस थोड़ीसी शरम आणि चाहिए, पासवर्ड थोड़ा और मजबूत इस्तेमाल करो |
६०-११९ | इस रेंज का पासवर्ड इस्तेमाल कर सकते है, तेल निकल जाएगा हैकर का इसे क्रैक करते करते |
१२०+ | बस ऐसे ही पासवर्ड इस्तेमाल करो आपके अकाउंट को आप पर फक्र होगा |
उस सूत्र के अनुसार आपका जो भी उत्तर आएगा आप उसे इस टेबल के जरिए चेक कर सकते है।
बस अब आपको एक बात याद रखनी है, इस टूल के मदद से जो भी उत्तर आएगा वो ये बताता है की अगर हैकर bruteforce का इस्तेमाल करेगा तो क्या वो हैक होगा या नहीं, उसके लिए ये कितना आसान या मुश्किल होगा बस इतना ही इस टूल की मदद से पता चल सकता है। पर अगर आपके पासवर्ड किसी कंपनी के ब्रीच मे लीक होते है, या फिर आपकी गलती की वजह से या फिर किसी infostealer की वजह से तब तो वो हैकर के पास चले जाएंगे।
अच्छे एंटिवाइरस सॉफ्टवेयर खरीदे और हो सके तो उनका प्रीमियम सॉफ्टवेयर खरीदे।
डार्क पर आपकी जानकारी है या नहीं इसे समय समय पर देखते रहें।
मोबाईल और कंप्युटर के सॉफ्टवेयर को हमेशा अपडेट करते रहे। और मोबाईल के ऑपरेटिंग सिस्टम को भी अपडेट करते रहें।
एक पासवर्ड को सिर्फ एक बार ही इस्तेमाल करना है। और पासवर्ड में खुद की कोई भी जानकारी का इस्तेमाल ना करें।
पासवर्ड में अपना नाम, गाँव, फल, फूल, वस्तु, माँ, बाप, भाई, बहन और जीवनसाथी का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें।
ईमेल, मेसेज, सोशल मीडिया पर आए अनजान व्यक्ति के लिंक पर क्लिक नया करे।
सारे सोशल मीडिया अकाउंट पर टू स्टेप वेरीफिकेशन को चालू करें। क्योंकि कई बार डार्क वेब पर पासवर्ड बेचे जाते है।
ऐसे में टू स्टेप वेरीफिकेशन काफी मदद करता है अकाउंट को सुरक्षित रखने में।
पब्लिक वाईफाई का बिल्कुल भी इस्तेमाल ना करें। और मुफ़्त के वीपीएन तो और भी खतरनाक हो सकते है।