बॉटनेट मैलवेयर क्या है? | What is Botnet Malware in Hindi?

फॉलो और जॉइन करें

बॉटनेट शब्द robot network इन दो शब्दों से मिलकर बना है। बॉटनेट ऐसे कंप्युटर्स का जाल है जिन्हे हैकर कहीं से भी इंटरनेट के माध्यम से कंट्रोल कर सकते है। इसकी मदद से वे साइबर हमले भी कर सकते है। इन्हे zombie कंप्युटर भी कहा जाता है। एक बार अगर कंप्युटर बॉटनेट से प्रभावित हो जाता है तो फिर ये और भी कंप्युटर को इस जाल में बुनता चला जाता है। कुछ MLM स्कीम की तरह। ये सब बैकग्राउंड में चलता रहता है इसलिए यूजर को भी कुछ पता नहीं चलता।

बॉटनेट हिन्दी

अगर किसी हैकर को मोटा पैसा कमाना होता है तो फिर हैकर ये जाल फैलाता जाता है। फिर इस जाल के मदद से वो किसी बड़ी कंपनी पर हमला कर देता है। इससे वो फिर कंपनी से पैसे मांगते है।

बॉटनेट का संक्रमण

काफी अलग अलग तरीके से बॉटनेट मैलवेयर कंप्युटर को संक्रमित कर सकता है।

आपको ईमेल मिल सकता है, जिसमे आपको ऐसा दिखाया जाता है की ये ईमेल बैंक, क्रेडिट कार्ड कंपनी आदि कंपनी के तरफ से आया है। कई बार तो ईमेल आपको ध्यान में रख कर भी तयार किया जाता है। इसमें आपको एक लिंक पर क्लिक करने को कहा जाता है।

क्लिक करने पर आपके कंप्युटर मे फिर बॉटनेट महोदय स्थान ग्रहण कर लेते है।

a hacker hacking a website and stealing user credentials

या फिर अगर आपके किसी दोस्त का कंप्युटर इससे संक्रमित हुआ होगा और अगर आप उसके कंप्युटर से फाइल आपके कंप्युटर में खोलते है तो फिर आपका कंप्युटर भी इससे संक्रमित हो जाता है।

या फिर अगर आपके अनजाने में किसी ऐसी वेबसाईट पर जाते है जिसे खुद हैकर चला रहा है या फिर वो वेबसाईट हैक हो चुकी है उसमे ही मैलवेयर है तो ऐसी वेबसाईट आपके कंप्युटर में बॉटनेट इंस्टॉल कर सकती है या फिर अगर आपने उस वेबसाईट से कोई फाइल डाउनलोड की है तो उसकी वजह से भी आपका डिवाइस संक्रमित हो सकता है।

एकदा का हा मॅलवेअर कॉम्प्युटर मध्ये घुसला की मग हॅकर स्वतःचा काय असेल तो कार्यक्रम करत राहील. अन् तुम्हाला काहीच कळणार पण नाही.

एक बार ये मैलवेयर आपके कंप्युटर में घुस गया तो फिर हैकर अपना कार्यक्रम करता रहेगा और आपको पता भी नहीं चलेगा।

बॉटनेट क्या कर सकता है?

  • इस एक मैलवेयर के मदद से हैकर को खुला हाथ मिल जाता है। इस मैलवेयर के मदद से हैकर आपके कंप्युटर के जरिए या फिर आपके कंप्युटर पर अलग अलग अत्याचार कर सकते है।
  • हैकर आपके कंप्युटर के सारे फाइल देख सकता है। इतना ही नहीं उसमे नई जानकारी add भी कर सकता है। 
  • बॉटनेट आपकी निजी जानकारी हैकर के पास भेज सकते है। जिसमे आपकी आर्थिक जानकारी, वैद्यकीय जानकारी, आपके यूजरनेम, पासवर्ड आदि जानकारी शामिल होती है। 
  • आप अपने कंप्युटर का किस तरह से इस्तेमाल करते है उसपर ये ध्यान रखता है।
  • जैसे की मैंने पहले ही बताया था की इसकी वजह से इन्हे खुला हाथ मिल जाता है। इसकी मदद से ये लॉग आपको कंप्युटर में कई सारे और भी मैलवेयर इंस्टॉल कर सकते है। जैसे रैंसमवेयर, एडवेयर, कीलॉगर आदि।  
  • आपके साथ ही वे दूसरे डिवाइस को भी प्रभावित कर सकते है। आपके एक गलती के कारण आपके घर के और भी डिवाइस प्रभावित हो सकते है।  

बॉटनेट की मदद से हमले

  • DDoS – इसका फूल फॉर्म Distributed Denial of Service ऐसा है।इसमे बॉटनेट से संक्रमित डिवाइसेस को किसी एक वेबसाईट पर भेज देते है। इससे उस वेबसाईट का सर्वर क्रैश हो जाता है। इससे वो वेबसाईट बंद कर सकते है। इससे छुटकारा पाने के लिए वे वेबसाईट के मालिक से पैसे मांगते है।  
  • स्पैम- इनकी मदद से ये लोग बल्क मे की दूसरों को स्पैम ईमेल भेजते है। जिससे वे दूसरों के कंप्युटर को या तो हैक कर सके या फिर उनको मोबाईल, कंप्युटर में बॉटनेट इंस्टॉल कर सके। या फिर फिशिंग ईमेल भी भेजते है।  
  • ये मैलवेयर कंप्युटर के रिसोर्सेस का काफी अच्छे से फायदा उठता है। ये आपके कंप्युटर की मदद से cryptocurrency mining करते है। जिससे आपका पीसी काफी स्लो हो जाता है। और साथ ही में आपके बिजली की खपत भी बड जाती है। 

बॉटनेट को कैसे पहचाने?

  • स्लो इंटरनेट स्पीड देखने को मिलेगी।
  • कॉम्प्युटर में से कुछ फाइल अचानक डिलीट हो चुकी होंगी।
  • नई और अलग फाइल दिख रही है।
  • आपको जानकारी के साथ कुछ छेड़छाड़ हो चुकी होगी।
  • बैकग्राउंड में काफी सारी प्रोसेस हो रही होंगी।
  • सॉफ्टवेअर या फिर विंडोज अपडेट करने में दिक्कत हो रही होगी।  
  • टास्क मॅनेजर में कुछ अनजान प्रोसेस चल रही होंगी।

बॉटनेट से कैसे बचे?

  • सॉफ्टवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम को हमेशा अपडेट करते रहे। अँड्रॉइड और विंडोज को तो हमेशा अपडेट करते रहे।
  • अनजान फाइल बिल्कुल भी ना खोलें। ऐसे फाइल में वायरस हो सकता है। जो आपको ईमेल या फिर संक्रमित वेबसाईट पर मिल जाएंगी।
  • किसी भी लिंक पर सोच विचार कर क्लिक करें।
  • सिर्फ भरोसेमंद वेबसाईट से ही फाइल डाउनलोड करें।
  • torrents में भी बॉटनेट हो सकते है।
  • एक अच्छे फायरवॉल का जरूर इस्तेमाल करें। ये बॉटनेट को हैकर के सर्वर से कनेक्ट करने से रोकेगा।
  • अच्छे पासवर्ड का इस्तेमाल करें।
  • multi factor authentication का इस्तेमाल जरूर करें।
  • अच्छे एंटिवाइरस का इस्तेमाल करें मुफ़्त के एंटिवाइरस पर बिल्कुल भी भरोसा ना रखें।
  • अगर आपको ऐसा लगता है की आपका डिवाइस बॉटनेट से संक्रमित है तो क्विक हील botnet removal tool का या फिर k7 botnet removal tool का इस्तेमाल कर सकते है।
  • और ज्यादा सुरक्षा के लिए वीपीएन का इस्तेमाल जरूर करें।
  • सिर्फ आपका लैपटॉप या पीसी ही नहीं आपका मोबाईल, टैबलेट, गेमिंग कॉनसोल,,टीवी आदि चीजें संक्रमित हो सकती है। इसलिए उन्हें भी सुरक्षित रखें।

Comments

Leave a Reply