लैपटॉप सुरक्षा टिप्स | Laptop Security Tips Hindi

लैपटॉप सुरक्षा टिप्स

लैपटॉप सुरक्षा DNS

लैपटॉप सुरक्षा की सुरक्षा में डीएनएस काफी महत्वपूर्ण है । इससे आपके लैपटॉप की सुरक्षा में काफी फरक पड़ेगा। ये क्या करता है। आपका मोबाईल या लैपटॉप इंटरनेट के वेबसाईट को उनके नाम से नहीं उनके आईपी अड्रेस से पहचानता है। जैसे cyberbandhu.in इस वेबसाईट को लैपटॉप या मोबाईल 192.0.2.1 ऐसी कुछ आईपी अड्रेस से याद रखता है।

हैकर आपके ब्राउजर में कुछ बदलाव करके आपको रेडीरेक्ट कर सकता है। जैसे cyberbandhu.in इस वेबसाईट को उसके मलिशस वेबसाईट पर रेडीरेक्ट कर सकता है। तो इससे आपको डीएनएस बचा सकता है। इसके लिए मोबाईल या लैपटॉप में डीएनएस को ऐड करना पड़ेगा। आप इस्तेमाल कर रहे ब्राउजर के सेटिंग में जाकर वहाँ डीएनएस सर्च करिए वहाँ आपको चार पर्याय मिलेंगे उसमें से कोई भी एक सर्वर चुने।

लैपटॉप की सुरक्षा के लिए एक्सटेन्शन

आपको शायद पता नहीं होगा की आपके ब्राउजर में ऐसे एक्सटेन्शन है जो आपको खतरनाक वेबसाईट से बचा सकते है। ये एक्सटेन्शन आपको क्रोम वेब स्टोर में मिल जाएंगे आप उन्हें वहाँ से इंस्टॉल कर सकते है। ये एक्सटेन्शन एंटिवाइरस कंपनियों के है।

सेफ सर्च फीचर

आप कोई भी ब्राउजर इस्तेमाल कर रहे हो उसमें एक सेफ सर्च फीचर मिलता है। वो चालू कर दे उससे लैपटॉप सुरक्षित रहेगा।

डार्क वेब

कई बार कपनियों के डेटाबेस हैक होते है जिसमें आपकी जानकारी जैसे मोबाईल नंबर, ईमेल, पासवर्ड लीक होते रहते है। और ये जानकारी डार्क वेब पर बेची जाती है। वहाँ से वो कोई भी खरीद सकता है और इसका गलत इस्तेमाल कर सकता है। इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर जाके अपने ईमेल आइडी की जानकारी चेक कर सकते है। अगर आपकी ईमेल आइडी डार्क वेब पर है तो उसका पासवर्ड बदल दे अगर आपने अभी तक उसे नहीं बदला है तो।

have i been pwned?

विंडोज

अगर आप विंडोज़ का पीसी या लैपटॉप इस्तेमाल करते है तो आपके लिए एक काफी अच्छी बात है। आपको विंडोज़ में पहले से ही दो टूल्स मिलते है जिनको आप एंटिवाइरस ना होने पर इस्तेमाल कर सकते है। पर एक चीज ध्यान में रखें की ये एंटिवाइरस से अच्छे नहीं है आपको अपने लैपटॉप को सुरक्षित रखना है तो फिर एंटिवाइरस का इस्तेमाल तो करना ही पड़ेगा।

माइक्रोसॉफ्ट डिफेंडर : ये काफी बेसिक सॉफ्टवेयर है। जो आपको थोड़ी बहुत सुरक्षा देता है। इसका एक और फायदा ये है की अगर आप माइक्रोसॉफ्ट का एज ब्राउजर इस्तेमाल करते है तो एक स्मार्ट स्क्रीन नाम का फीचर मिलता है जो आपको खतरनाक वेबसाईट से बचाता है। आप ब्राउजर के सेटिंग में जाकर इस स्मार्ट स्क्रीन फीचर को चालू कर सकते है।

Malicious Software Removal Tool (MRT): ये माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से मिलने वाला एक टूल है जो आपके लैपटॉप में से मलिशस सॉफ्टवेयर को ढूंढकर निकाल देता है। पर बाकी एंटिवाइरस सॉफ्टवेयर जितना ये अच्छा नहीं है। और अगर आपको पूरी तरह से साइबर सुरक्षित रहना है तो आपको एंटिवाइरस का इस्तेमाल करना ही पड़ेगा। और mrt टूल का इस्तेमाल करने के लिए स्टार्ट मेनू में जाकर mrt सर्च करिए और उसे रन करें वहाँ आपको तीन पर्याय मिलेंगे आप अपनी मर्जी से कोई भी चुन कर लैपटॉप स्कैन कर सकते है।

एंटिवाइरस

अगर आपको अपना लैपटॉप या पीसी पूरी तरह से सुरक्षित रखना है तो आपको एंटिवाइरस इस्तेमाल करना ही पड़ेगा। इसके लिए दूसरा पर्याय ही नहीं है। अगर आप इंटरनेट का काफी इस्तेमाल करते है तो फिर इसका इस्तेमाल जरूर करें।

पासवर्ड मैनेजर

स्ट्रॉंग पासवर्ड इस्तेमाल करना काफी जरूरी होता है। कई लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट तो बस कमजोर पासवर्ड होने की वजह से ही हैक होते है। इसलिए स्ट्रॉंग पासवर्ड इस्तेमाल करें। अगर आप स्ट्रॉंग पासवर्ड तयार नहीं कर सकते या फिर याद नहीं रख सकते तो आपको पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल करना चाहिए।

वीपीएन

फिलहाल लैपटॉप के लिए एक ही वीपीएन अच्छा है। ये वीपीएन प्रोटॉन कंपनी का है। इसमें आपको मुफ़्त में तीन सर्वर मिलते है पर इसका इस्तेमाल आप अनलिमिटेड कर सकते है।

Comments

Leave a Reply