फॉलो और जॉइन करें
विषयसूची
Mod Apk
जब भी कोई एप बनाई जाती है तब उसे कई सारा खर्चा उठान पड़ता है। जैसे – उसे बनाना, उसे होस्ट करना, फिर उसमें बदलाव करना, उसके लिए विज्ञापन चलाना और अगर ott एप है तो फिर उसपर जो फिल्में आएंगी उनके राइट्स खरीदने के लिए पैसे देने पड़ते है जिसमें काफी पैसा लगेगा।
पर अगर कोई व्यक्ति आपको ये सब चीजे मुफ़्त में दे रहा है तो उसमें जरूर कुछ ना कुछ गोलमाल हो सकता है। क्योंकि ये कलयुग है और इस समय लोगों की जानकारी सोने से भी ज्यादा महंगी है। ऐसी एप आपको बिना पता लगे आपकी जानकारी चुरा सकते है। और जानकारी फिर डार्क वेब पर नीलाम की जाती है। फिर इसे या तो स्कैमर या हैकर खरीद लेते है।
इस लिए ऐसे apps से दूर ही रहे। पर अगर आप एंटिवाइरस का इस्तेमाल करते है और उसने इस एप को सुरक्षित कहा है तब भी इसका इस्तेमाल ना करें। क्योंकि एंटिवाइरस के पास शायद जानकारी की कमी हो सकती है या फिर अगर उसमें कोई नया वायरस है तो एंटिवाइरस उसे पहचान नहीं पाएगा। इसलिए इनका इस्तेमाल ना ही करें तो अच्छा होगा।
पर्मिशन मॅनेजर
आप कई सारे एप इंस्टॉल करते है और उस एप को सारी पर्मिशन देते है तो सावधान रहें। क्योंकि उस आपको कोनसी पर्मिशन की जरूरत है ये देखना काफी जरूरी है। क्योंकि फेसबूक जैसी एप काम करने के लिए को आपके कान्टैक्ट और लोकैशन की बिल्कुल भी जरूरत नहीं होती। इसका इस्तेमाल वो आपको विज्ञापन दिखने के लिए ही करते है।
- पासवर्ड मैनेजर क्या है?
- सोशल इंजीनियरिंग क्या है?
- कीलॉगर क्या है?
- फोन हैक होने पर ये चीजे करें
- फायरवॉल क्या है?
अगर आपको देखना है को आपने किस एप को कोनसी पर्मिशन दी है तो मोबाईल की सेटिंग जाइए वहाँ Permission Manager सर्च कीजिए आपको ये सेटिंग मिल जाएगी। फिर इसमें आप देख सकते है की आपने कोनसी एप की कितने पर्मिशन दिए है और इसें हटा भी सकते है।
वाईफाई
हर वाईफाई सुरक्षित होता है ये बस अंधश्रद्धा है। खास कर अगर पब्लिक वाईफाई सुरक्षित होते है ये तो भूल ही जाए। वो मुफ़्त ही इसलिए होते है ताकि लोग उसे कनेक्ट कर सके और फिर हैकर आपकी सारी जानकारी चुरा लेता है। इसलिए पब्लिक वाईफाई का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें।
ब्ल्युटूथ
वाईफाई और ब्लूटूथ इनके ऑटो स्कैन के ऑप्शन को बंद कर दें। क्योंकि अगर ये ऑटोमैटिक किसी भी फोन या वाईफाई से कनेक्ट हो रहे है तो आपके मोबाईल में वायरस या एंटिवाइरस इंस्टॉल किया जा सकता है। इसलिए इसे सार्वजनिक जगह पर बंद ही रखें। इससे आपके मोबाईल की बैटर भी बचेगी।
डिवाइस रूट
आप अभी जिस मोबाईल का इस्तेमाल कर रहें है उसमें कुछ सुरक्षा का इस्तेमाल किया जाता है ताकि आपकी जानकारी कोई चुरा ना सके। पर अगर आपको इसे हटाना है तो फिर इसे रूट करना पड़ेगा। फिर आपके फोन की सुरक्षा शून्य हो जाएगी। आप उसमें मनचाहे बदलाव कर सकेंगे। जैसे सिस्टम के एप हम डिलीट नहीं कर सकते पर मोबाईल को रूट करने के बाद हम इन्हें डिलीट कर सकेंगे। पर इसके बाद कोई भी एप आपके मोबाईल में बदलाव कर सकती है। इसलिए फोन को कभी भी रूट ना करें।
चार्जिंग
किसी भी सार्वजनिक जगह पर मोबाईल सिर्फ आपने चार्जर से ही चार्ज करें। कई जगह पर सिर्फ यूएसबी केबल ही होते है जिसकी वजह से आपके पास पर्याय नहीं होता। पर ये केबल खतरनाक साबित हो सकती है। उसे कनेक्ट करते ही पालक झपकते ही आपके मोबाईल में मैलवेयर इंस्टॉल हो सकता है। फिर आपकी सारी जानकारी चुरा लेगा।
कॉल फॉरवर्डिंग
अगर ये पर्याय आपके मोबाईल में चालू है तो फिर सारे कॉल या मेसेजेस किसी दूसरे नंबर पर ऑटोमैटिक चले जाते है। इससे बैंक otp भी उसी नंबर पर चले जाएंगे और पैसे जाने पर आपको पता भी नहीं चलेगा। इसलिए मोबाईल की सेटिंग जाईए और वहाँ पर देखिए की कॉल फॉरवर्डींग चालू है या नहीं।
Anydesk
किसी भी परिस्थिती में किसी अनजान व्यक्ती के कहने पर ये एप इंस्टॉल ना करें। या फिर इस जैसी एप इंस्टॉल ना करें। इसकी मदद से आपके फोन का कंट्रोल सामने वाले के पास चला जाता है और फिर वो आपके कहते से पैसे निकाल सकता है। तो ऐसे apps से सावधान रहें।
DNS
अगर आपको किसी वेबसाईट पर जाना है तो आप ब्राउजर में उसका नाम टाइप करके जा सकते है। जैसे hindi.cyberbandhu.in टाइप करेंगे। पर ब्राउजर को ये नाम नहीं पता होते। उन्हें वेबसाईट के आईपी अड्रेस चाहिए होते है। और ब्राउजर को वो आईपी अड्रेस बताने का काम DNS मतलब डोमेन नेम सिस्टम करते है। इसलिए ये काफी महत्वपूर्ण होते है।
आपके मोबाईल में dns सेट नहीं होता है इसलिए ये खतरनाक होता है। क्योंकि वाईफाई को कनेक्ट करने के बाद हैकर इसे कंट्रोल कर सकता है। इसलिए नीचे दी गई सेटिंग कर ले।
मोबाईल के सेटिंग जा कर वहाँ प्राइवेट dns सर्च करें उसपर क्लिक करें वहाँ आपको तीन पर्याय मिलेंगे वहाँ पर तीसरे पर्याय पर क्लिक करें और वहाँ one.one.one.one टाइप करके सेव्ह करें। ये dns सर्वर cloudflare कंपनी का है। और ये काफी बदीं साइबर सुरक्षा कंपनी है।
वीपीएन
वीपीएन का प्रमुख काम आपका आईपी अड्रेस बदलना और साथ ही में आपकी जानकारी को एन्क्रिप्ट करना होता है। क्योंकि पब्लिक वाईफाई पर आप जब भी किसी वेबसाईट पर कोई जानकारी भरते है तो वो सारी जानकारी हैकर देख सकता है। इसी वजह से आपके पासवर्ड और क्रेडिट कार्ड नंबर लीक हो सकते है। ऐसे समय में एक अच्छा वीपीएन आपकी सारी जानकारी एन्क्रिप्ट करके उसे सुरक्षित करता है।
मोबाईल एंटिवाइरस
आपके मोबाईल में एक एंटिवाइरस होना काफी जरूरी होता है। अगर कोई बोलता है की मोबाईल के लिए एंटिवाइरस की जरूरत नहीं होती तो उससे सारे संबंध तोड़ दो ऐसे लोगों की आपके जीवन कोई भी जरूरत नहीं होती। क्योंकि अब मैलवेयर और वायरस काफी प्रगत हो चुके है, इसलिए हो सके तो एंटिवाइरस खरीद ले वरना कुछ मुफ़्त में मिलते है वो कुछ हद तक आपको सुरक्षित रख सकते है।
पासवर्ड मॅनेजर
अगर आप काफी आसान पासवर्ड का इस्तेमाल करते है तो ऐसा बिल्कुल भी ना करें और अगर पासवर्ड याद नहीं रहते तो पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल करें। कम से कम ब्राउजर पासवर्ड मैनेजर का ही इस्तेमाल कर लें। हालांकि वो ज्यादा सुरक्षित नहीं होते।
Multi Factor Authentication
सिर्फ एक मजबूत पासवर्ड होने से कुछ नहीं होगा। हो सके तो हर अकाउंट को टू स्टेप वेरीफिकेशन का इस्तेमाल करें। इससे अगर आपका पासवर्ड लीक भी हो जाता है तो भी आपका अकाउंट हैक नहीं होगा।
डार्क वेब मॉनिटरिंग
भले ही आप सारी खबरदारी रखते है फिर भी आपकी जानकारी डार्क वेब पर लीक हो सकती है। क्योंकि कंपनिया ब्रीच होती रहती है जिसकी वजह से आपकी जानकारी भी ब्रीच हो जाती जाती है। इसलिए जब भी ऐसा समाचार सुने तो उसी वक्त पासवर्ड बदल दें।
App Update
सबसे जरूरी बात तो ये है की जिनका इस्तेमाल करते है उन्ही apps को इंस्टॉल करें। मोबाईल को कचरा पेटी ना बनाए। और सभी apps को समय समय पर अपडेट करते रहें। क्योंकी भले ही हर बार कोई नया फीचर ना हो पर उसमें सिक्युरिटी अपडेट जरूर हो सकते है। और मोबाईल का सॉफ्टवेयर भी अपडेट करते रहें।
डेटा बॅकअप
मोबाईल में आपके जीतने भी फोटो है और महत्वपूर्ण फाइल को बैकअप करते रहें। इसके लिए आप क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल कर सकते है। टेलेग्राम पर बिल्कुल भी अपलोड ना करें। वो एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड नहीं होते। आपकी फाइल सुरक्षित सर्वर तक पहुँच तो जाती है पर सर्वर तक पहुँचने के बाद कंपनी के अधिकारी वो देख सकते है।
Leave a Reply