पेगासस स्पाइवेयर स्कैम | Pegasus Spyware Scam in Hindi

pegasus spyware पेगासस स्पाइवेयर

पेगासस स्पाइवेयर के नाम से स्कैम

२२ फरवरी २०२४ को मुझे मेरे कॉलेज की ईमेल आइडी पर एक मिला। वैसे तो हम सभी लोग स्पैम फ़ोल्डर कभी खोलते नहीं या फिर बहुत कम बार खोलते है। मैंने भी पता नहीं क्यों २९ फरवरी को स्पैम फ़ोल्डर खोला। और उसमें मुझे स्कैमर का ईमेल दिखा। और मैंने उसे खोला। जिसमें उसने नीचे फोटो में दिखाए है ऐसा ईमेल भेजा था। अगर आपको अच्छेसे अंग्रेजी समझ में आती है तो आप फोटो से देख कर पढ़ सकते है, और अगर नहीं आती तो मैंने इसका भाषांतर किया है आप उसे पढ़ सकते है। पर ये पेगासस स्पाइवेयर के नाम पर स्कैम चल रहा है और ये स्कैम क्यों है इसके बारें में भी मैंने बताया है।

भाषांतर

हॅलो दोस्त

मुझे तुम्हें एक बुरी खबर देनी है। पर अगर तुमने मेरे कहने पर सारी चीजे की तो हो तुम्हारे लिए अच्छा हो सकता है।

पेगासस का कभी नाम सुना है?

ये एक ऐसा स्पाइवेयर प्रोग्राम है जो कंप्युटर या मोबाईल में इंस्टॉल किया जाता है और इसकी मदद से हैकर तुम ऑनलाइन क्या कर रहे हो इस पर नजर रखता है। ये तुम्हारे कैमरा, एसएमएस, ईमेल आदि का एक्सेस ले सकता है और कॉल भी रेकॉर्ड कर सकता है।

तो अब तक तुम्हें पता चल ही चुका होगा की मैंने क्या किया है?

कुछ महीनों पहले मैंने तुम्हारे सारे डिवाइस में स्पाइवेयर को इंस्टॉल किया था। इसका कारण क्योंकि तुम्हें जरा भी अकल नहीं है। क्योंकि तुम बिना सोचे समझे किसी भी लिंक पर क्लिक करते हो।

इसी समय में मुझे तुम्हारे निजी जिंदगी के बारें मे काफी कुछ पता चला है। पर उसमें से एक चीज मेरे लिए काफी मददगार होगी।

मैंने तुम्हारे कुछ विडिओ रेकॉर्ड कीये है जिसमें तुम अश्लील विडिओ देख रहे थे। उसमें से कुछ इस प्रकार के विडिओ देख रहे थे जो तुम्हें बड़े मुश्किल में डाल सकते है। इससे तुम कितने भरे हुए हो ये दिखता है। और मुझे ऐसा लगता है की तुम इसके बारें में आपने किसी भी दोस्त को, घरवालों को या फिर जिनके साथ काम करते हो उन्हें पता नहीं चलना देना चाहोगे। और ये सब कुछ में बस कुछ ही क्लिक में कर सकता हूँ।

तुम्हारे मोबाईल सेव्ह सारे कान्टैक्ट को में कुछ क्षण में ही सारे विडिओ भेज सकता हूँ। फिर टेलीग्राम, व्हाट्सएप, स्काइप या ईमेल जहां भी होंगे उन्हे विडिओ मिल जाएगी।

इससे तुम्हारे जीवन काफी भूचाल आ सकता है। तुम्हारी जिंदगी खराब हो सकती है और तुम पहले कैसे थे इसके बारें में भी लोग भूल जाएंगे।

तुम काफी भोले भाले हो ऐसा बिल्कुल भी मत सोचना। किसी को पता नहीं की तुम्हारी ये विकृति आगे जाके तुम में क्या बदलाव लाएगी। इसलिए तुम्हारे लिए ये एक प्रकार की सजा ही है।

देर होने से तो अच्छा ही है।

ऐसा मानो की मै एक प्रकार का भगवान ही हूँ जो सबकुछ देख सकता है।

पर घबराना मत। भगवान दयालु भी होता है और मै भी हूँ।

बस मेरी दया मुफ़्त में नहीं मिलेगी।

$१७८० के अमेरिकन डॉलर के bitcoin मुझे मेरे वॉलेट भेजो। ये उसकी आइडी है: (कॉपी पेस्ट कर वरना किसी और के वॉलेट में चले जाएंगे।) जैसे ही मुझे वो bitcoin मिल जाएंगे मै तुम्हारे सारे विडिओ डिलीट कर दूंगा और तुम्हारे सारे डिवाइस से पेगासस स्पाइवेयर भी डिलीट कर दूंगा। और ये भूलना नहीं की मुझे बस मेरे पैसे चाहिए।

वरना तुम्हें बिना कुछ बताए मै तुम्हारी जिंदगी बर्बाद कर सकता था।

तुम जब भी ईमेल खोलोगे मुझे इसके बारें मे पता चल जाएगा और उस वक्त से तुम्हारे पास सिर्फ ४८ घंटों का समय रह जाता है।

अगर तुझे cryptocurrency क्या है इसके बारें मे जरा भी पता नहीं तो चिंता मत कर। गूगल पर जाके cryptocurrency exchange ये सर्च कर amazon से कोई चीज ऑर्डर करने जितना ही वो आसान है।

और हा नीचे लिखी हुई गलतियाँ बिल्कुल भी मत करना।

  • इस ईमेल पर रिप्लाइ मत करना ये ईमेल temp मेल से भेजा है। जिसकी मदद से मुझे ट्रैक करना नामुमकिन है।
  • पुलिस को इसके बारें में बिल्कुल भी मत बताना। मेरे पास तुम्हारे डिवाइस का कब्जा है। तु जैसे ही पुलिस के पास चला जाएगा मुझे पता लग जाएगा और दूसरे ही पल तेरे सारे विडिओ शेयर कर दिए जाएंगे।
  • तुझे डिवाइस रिसेट आणि नष्ट करण्याचा पण प्रयत्न करू नकोस. डिवाइस को रेसेट करना या मिटाने जैसी गलती मत करना।

जैसे की मैंने पहले ही बताया है की मै तुम पर नजर रखे हु, इसलिए मेरे शर्त को मानो वरना तुम्हारे सारे विडिओ शेयर कर दिए जाएंगे।

और ये भी मत भूलना की cryptocurrency की मदद से ट्रैक नहीं किया जा सकता और मैंने दिए हुए आइडी की मदद से भी ट्रैक नहीं किया जा सकता।

मेरी शुभकामनाए तुम्हारे साथ है। आशा करता हूँ की ये बातचीत हमारी आखरी बातचीत होगी।

मेरी एक सलाह याद रखना की आगे से किसी भी लिंक पर क्लिक करते समय सोच समझ कर ही क्लिक करना।

मैंने क्या किया?

मुझे पेगासस के बारें में काफी काम जानकारी थी, की ये किसी को बिना पता लगे उसके फोन मे इंस्टॉल किया जा सकता है, और वो भी सिर्फ आईफोन में ही। पर शंका दूर करने के लिए मैंने जब सर्च किया तो पता लगा की इसे एंड्रॉयड में भी इंस्टॉल किया जा सकता है। तब थोड़ासा दर लगा। पर जब थोड़ी और जानकारी हासिल की तब पता लगा की ये पेगासस स्पाइवेयर ऐसे ही ऐरे गैरे को नहीं मिलता।

जिस कंपनी ने से बनाया है वो इस्रायल की एक कंपनी है जो ये स्पाइवेयर सिर्फ किसी भी देश की सरकार को ही बेचती है। और ये स्पाइवेयर काफी महंगा भी है। न्यू यॉर्क टाइम्स के अनुसार इसकी कीमत $६५०,०००= ₹५,३८,८४,७४० इतनी है और इसे किसी के फोन में इंस्टॉल करने की लागत $५००,०००= ₹४,१४,४९,८०० इतनी है।

इससे आप एक चीज तो समझ सकते है की इतना सारा पैसा खर्च करके वो मुझसे सिर्फ १७८० डॉलर मतलब १,४७,५६१ रुपये मांग रहा था। इससे मुझे ये तो पता चला की ये ईमेल सिर्फ एक स्कैम है। उसने मुझे सिर्फ फ़साने के लिए ही ये ईमेल भेजा था।

उसे मेरा ईमेल कैसे मिला?

२०२२ से पहले मैं काफी बिगड़ा हुआ था। बिना कुछ सोचे किसी भी लिंक पर क्लिक करता था। इसकी वजह से एक बार मेरा ब्राउजर भी हाइजैक हुआ था। बाद में एक टूल से पता चला की मेरे में Russian Password stealer की मदद से मेरा ईमेल और पासवर्ड लीक हुआ था। इसकी मदद से मेरी कुछ जानकारी डार्क वेब पर उपलब्ध हुई होगी जिसमें मेरे कॉलेज की ईमेल आइडी भी लीक हुई होगी।

इतना महंगा ईमेल होने के बावजूद भी उसने मुझे ईमेल क्यों भेजा?

स्कैमर ने यही ईमेल और भी कई लोगों को भेजा होगा। अगर आपने ये ईमेल ध्यान से पढ़ा होगा तो इसमें मेरा नाम कहीं भी लिखा हुआ नहीं है। उसने सिर्फ pervert शब्द का इस्तेमाल किया है। और ऐसी कोई भी जानकारी उसने नहीं बताई की जिससे मुझे ये ईमेल असली लगा होगा। इसमें उसने व्हाट्सएप, टेलीग्राम के साथ स्काइप भी नाम लिखा है।

जिसे मै तो क्या मेरे पूरे खानदान में कोई भी इस्तेमाल नहीं करता और ना ही मेरे कोई दोस्त इसका इस्तेमाल करते है। तो क्या हुआ ऐसा सोच रहे हो? तो सुनो, पेगासस स्पाइवेयर की मदद से मेरी सारी जानकारी उसके पास चली जाती है और अगर उसने सच में मेरे मोबाईल में इसे इंस्टॉल किया होता तो स्काइप ये शब्द इस्तेमाल हि नहीं करता।

और उसने ऐसी भी कोई जानकारी नहीं लिखी जिससे मुझे पता लगे की मेरे फोन में इसने सच में कोई स्पाइवेयर इंस्टॉल किया है।

उसने ये ईमेल कुछ इस तरह से लिखा है ये किसी पर भी काम कर सकता है। अगर सामने वाला बिना सोच विचार कर सिर्फ घबरा जाता है तो वो पैसे देने के लिए तैयार हो सकता है। और कदाचित कई सारे लोगों ने इसे अब तक पैसे भी दे चुके होंगे।

मुझे सिर्फ इसी बात का दर था की अगर इसने सच में मेरे फोन में इसे इंस्टॉल किया है तो मेरे खाते से वो आसानी से पैसे निकाल सकता था। बाकी इसे मै चवन्नी (देने के लिए कुछ था भी नहीं) भी नहीं देता। अब ४८ घंटों से ज्यादा समय हो चुका किसी को भी कोई ईमेल नहीं गया है। और ना ही मुझे कोई ईमेल आया है। इसी के बाद मैंने ये पोस्ट लिखी है।

अच्छा अब तो आपको ये बात पता चल ही चुकी होगी की आप कोई भी लल्लू १० करोड़ जाया नहीं करेगा। पर अगर आप सावधान नहीं रहेंगे तो आप पर दूसरे स्पाइवेयर, रैंसमवेयर के हमले जरूर हो सकते है। इससे बचने के लिए आप इसी वेबसाईट पर दूसरे पोस्ट पढे इनसे कैसे बच सकते है इसके बारें में लिखा है।

और ऐसी जानकारी पढ़ने के लिए वेबसाईट को विजिट करते रहे। और अगर आपके साथ भी कभी कोई स्कैम हुआ है तो मुझे जरूर बताए आपकी इस मदद से दूसरों के पैसे बच सकते है।

पेगासस स्पाइवेयर किसने बनाया है?

इसे इस्रायल के NSO ग्रुप ने बनाया है।

पेगासस स्पाइवेयर की कीमत कितनी है?

इसके खरीदने में और किसी के फोन मे इंस्टॉल करने के लिए लगभग १० करोड़ रुपये लगते है।

पेगासस किस भाषा में लिखा है?

ये स्पाइवेयर पाइथन और jango इन भाषा में लिखा है।

पेगासस स्पाइवेयर आपके फोन में है या नहीं कैसे पता लगाए?

इसके लिए आप mobile verification tool इसका इस्तेमाल कर सकते है।

पेगासस स्पाइवेयर का हमला किस पर किया जाता है?

इसका उपयोग दहशतवादी, राजकारणी, पत्रकार और कई सारे कार्यकर्ताओं पर भी किया जाता है।

पेगासस स्पाइवेयर अभी भी काम करता है?

हाँ। अभी २०२४ में तो ये काम कर रहा है।

पेगासस कैसे काम करता है?

सिर्फ एक फोन कॉल से इसे किसी भी फोन में इंस्टॉल किया जा सकता है।

Comments

Leave a Reply